फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद। नीलम चौक स्थित एसबीआई शाखा से एक व्यक्ति की करीब 50 हजार रुपये चोरी को गई। पीड़ित बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे। एनआईटी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार एनआईटी एक जे ब्लॉक निवासी चंद्रशेखर, नीलम चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में शनिवार दोपहर करीब दो-तीन पैसा जमा कराने गए थे। वह काउंटर पर खड़े होकर रुपए गिन रहे थे। तभी पास में बैग में रखे करीब 50 हजार रुपए किसी ने चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पाया गया कि एक युवती उनके बैग से पैसा निकाल रही थी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...