भभुआ, अक्टूबर 9 -- कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश पोस्टल विभाग बाहर से आने वाले पार्सल की स्कैनिंग एवं चेकिंग सुनिश्चित करेगा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में अवैध पैसा, शराब एवं अन्य वस्तुओं के वितरण एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध राशि, शराब एवं अन्य वस्तुओं के अवैध परिचालन एवं वितरण पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। डीएम ने बैंक के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि चुनाव से थोड़ा पहले तथा चुनाव के दौरान यदि किसी खाता से छोटी-छोटी रकम ज्यादा बार ऑनलाइन राशि का संदेहास्पद अंतरण हो तो उसकी...