सहरसा, दिसम्बर 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में कानून-व्यवस्था बनाने रखने एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रअंतर्गत बैंक की नियमित चेकिंग, ज्वेलरी दुकानों की सतत निगरानी तथा वाहनों की सघन जांच की गई। सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एसटीएफ की चीता टीम ने सदर थाना पुलिस टीम के साथ सभी प्रमुख बैंक, वित्तीय संस्थान, एटीएम और ज्वैलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया।सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, प्रवेश और निकास मार्गों सहित आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई ।सुरक्षा के मद्देनजर जिले में एसटीएफ की चीता टीम को तैनात किया गया है। बनगांव बलहा में कैंप स्थापित किया गया है। जिसे अ...