हरदोई, नवम्बर 10 -- सांडी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखी चयन के लिए सोमवार को ब्लॉक सभागार में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की निगरानी एडीओ आईएसबी राजीव दीक्षित द्वारा की गई। एडीओ आईएसबी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में गठित महिला समूहों से चार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल 32 महिला सदस्यों ने आवेदन किया था, जिनमें से 15 सदस्याओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। राजीव दीक्षित ने बताया कि परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली चार महिला सदस्यों का चयन कर रिपोर्ट डीसी एनएलआरएम को भेजी जाएगी। चयनित महिलाओं को बैंक सखी के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...