कन्नौज, अप्रैल 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में बैंक सखियों की बैठक की गई, जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बैंकों में लंबित पड़ी फाइलों की रिपोर्ट मांगी है। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बैंक सखियों की बैठक हुई, जिसमें एडीओ आईएसबी अनिल कुमार ने बैंक सखियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी बैंक सखियों से बैंकों में खाता खुलवाने के लिए लंबित पड़ी फाइलों, कितने खाते खोले गए, कितने शेष हैं साथ ही कितने सीसीएल किए गए आदि बिंदुओं की रिपोर्ट शीघ्र ब्लॉक मुख्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा समूह के खाते बैंकों में खुलवाए जाएं और सीसीएल कराया जाए, जिससे स्वयं सहायता समूह बेहतर संच...