पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिले के समस्त शाखा प्रबन्धकों को एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डीएम ने कहा कि एक मात्र बैंक ही है जो समूहों को वित्तीय सहयोग प्रदान कर महिलाओं का अर्थिक सशक्तिरण कर सकता है। इसके लिए सभी बैंक समूहों का बचत खाता खोलने और बैंक लिंकेज करने के लिए आगे आएं। जिससे जनपद की प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी व गाँव की गरीब महिलाओं को मदद भी मिलेगी। सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि दक्षिण भारत में समूहों को बैंकों के माध्यम से लोन बड़ी ही आसानी सी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। उसी प्रकार अपने जनपद में भी समूहों के बचत खाता खुलवाने...