ललितपुर, नवम्बर 20 -- नाराहट स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में यातायात माह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों और साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करने के लिए थाना पुलिस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पुलिस अफसरों ने छात्राओं से कहा कि वह बैंक संबंधी जानकारी किसी से भी साझा नहीं करें। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करते रहें। कार्यक्रम मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नाराहट पारुल चंदेल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कहा और इसके प्रति जागरुक भी किया। पुलिस अफसरों ने विद्यार्थियों को आस पास के लोगों को यातायात नियमों के प्...