नई दिल्ली, जनवरी 16 -- फेडरल बैंक के शेयरों में शुक्रवार को तेजी का तूफान देखने को मिला है। फेडरल बैंक के शेयर शुक्रवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक उछलकर 273 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद फेडरल बैंक के शेयरों में यह उछाल आया है। इस तेजी के साथ ही फेडरल बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिन से आ रही गिरावट भी थम गई है। पिछले 8 ट्रेडिंग सेशंस में से 7 में बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला का फेडरल बैंक पर बड़ा दांव है। बैंक को हुआ है 1041 करोड़ रुपये का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 9 पर्सेंट बढ़कर 2653 करोड़ रुपये रही है। वहीं, तीसरी त...