बदायूं, फरवरी 27 -- डीएम ने डीएलआरसी की बैठक में सीएम युवा योजना की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम को जानकारी हुयी बड़ी संख्या में आवेदन स्वीकृति के बाद वितरित नहीं हो पाये हैं, साथ ही आवेदन पत्र बैंक स्तर पर लंबित पड़े हुये हैं। इसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश दिये कि जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में कैंप का आयोजन करते हुये बैंकर्स एवं संबंधित अभ्यार्थी को बुलाकर औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुये दो मार्च तक प्रत्येक दशा में प्राप्त लक्ष्य पूर्ण किया जाये। उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र में 27 को एसबीआई, 28 को पीएनबी, एक मार्च को बैंक ऑफ बड़ौदा, तीन मार्च को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक नेकपुर, चार मार्च को एचडीएफसी एवं पांच मार्च को अन्य बैंक शाखाओं द्वारा कैंप आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्...