बक्सर, मई 2 -- युवा के लिए --- महिला संवाद बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिले में 'महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को राजपुर नागपुर पंचायत, हकारपुर ग्राम की कलावती देवी ने बताया कि गांव में सभी ग्रामीणों का बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। लेकिन ग्रामीणों को इतनी भीषण गर्मी में दूसरे गांव जाना पड़ता है। इसीलिए आकांक्षा है कि गांव में भी एक शाखा खोला जाए। इसी तरह गांव में स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था नहीं होने से राजपुर या बक्सर जाना पड़ता है। कई बार किसी दीदी का देहांत हो जाता है। ऐसे में सरकार से गुहार लगाई कि पंचायत या गांव में ही छोटा अस्पताल बनवा दें। ताकि प्राथमिक इलाज हो सके। गांव की बहुत सी महिलाएं कुटीर उद्योग का कार्य कर जीविकोपार्जन चलाती है। गां...