बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) की ओर से रविवार को भारतीय स्टेट बैंक बोकारो स्टील सिटी शाखा, सेक्टर 4 में पुरस्कार वितरण सह संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश कुमार श्रीवास्तव, बिस्को के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास एवं महासचिव राघव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मंडल प्रमुख श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक और बीमा के संयुक्त सहयोग से बना यह संगठन अद्भुत है। इस संगठन के सदस्य अपने कार्यक्रमों के माध्यम से जहां अपने कार्यालय में कार्य करने में एक उदाहरण प्रस्तुत करता है, वही क्रीड़ा, संस्कृति एवं सामाजिक गतिविधियों में अपनी एक अमिट छाप छोड़ता है। स्वागत भाषण करते हुए महसचिव राघव कुमार सिंह ने आयोजन के बारे में बताया। कहा कि अपने स...