सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद की बैठक की गई। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बैंकों तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों के मामले का निष्पादन करें। बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित नीलाम पत्र वादों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि संबंधित सभी पदाधिकारी अपने अधीन न्यायालय में प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख को रजिस्टर -09 एवं 10 से मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। ...