रांची, जून 27 -- रांची। फर्जी बिक्री पट्टा पर जमशेदपुर स्थित इंडियन बैंक की मुख्य शाखा से 5.61 करोड़ रुपए ऋण लेने से जुड़े मामले में चार्जशीटेड आरोपी राजेश्वरी आयरन स्टील कंपनी प्राइवेट लिमिटेड तथा इसके निदेशक लालपुर निवासी सुमित कुमार केजरीवाल एवं आशा केजरीवाल ने अग्रिम राहत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में 28 जून को सुनवाई होगी। सीबीआई ने पिछले महीने जांच पूरी करते हुए इंडियन बैंक के दो प्रबंधक समेत सात के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। 2016 के फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई ने साल 2023 में प्राथमिकी दर्ज की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...