नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 13 पर्सेंट से अधिक टूट गए। कंपनी के शेयर 47.21 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया निचला स्तर बनाया। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में दो दिन में 23 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने दो बैंक लोन्स पर डिफॉल्ट किया है, इसी के बाद शेयरों में यह तेज गिरावट देखने को मिली है। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में गुरुवार को कारोबार के आखिर में कुछ रिकवरी देखने को मिली और कंपनी के शेयर 11.54 पर्सेंट की गिरावट के साथ 48.31 रुपये पर बंद हुए। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के लोन डिफॉल्टमंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अपने लोन ऑब्लिगेशंस पर डिफॉल्ट...