मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के करणपुर दक्षिणी गांव में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बैंक लूट सहित आधा दर्जन मामलों के आरोपित विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को विशाल ने अपने साथियों के साथ सरफुद्दीनपुर स्थित कुरियर कंपनी से Rs.60 हजार रुपये लूट लिया था। उसकी निशानदेही पर एक सप्ताह बाद 29 जुलाई 2023 को गिरोह के अनिल कुमार, मंतोष कुमार, प्रमोद कुमार, निक्की कुमार एवं दीपक दीपक कुमार को हथियार और कुरियर कंपनी से लूटे गए पैसे के साथ बोचहां ममरखा चौक से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में बदमाशों ने लूट में संलिप्तता स्वीकार की थी। शरफुद्दीनपुर में ज्वेलर्स से लूट एवं भुसाही चौक स्थित लाईन होटल के समीप बाइक सवार से 18,000 रुपए की लूट भी इसी गिरोह ने की थी। वहीं, मीनापु...