मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। अहियापुर थाने के झपहां बाजार स्थित बंधन बैंक पर शनिवार को दो कार से आए आठ लुटेरों ने धावा बोला। अपराधियों के बैंक की ओर जाते ही इसकी भनक वहां मौजूद स्थानीय लोगों को हो गई। लोग उनकी घेराबंदी करने लगे। इस बीच वहां अहियापुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। खुद को घिरता देख अपराधी वहां से भागे। पुलिस टीम ने तीन किमी तक चवर में खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। छह अपराधी फरार हो गए। धराए अपराधियों से पूछताछ के आधार पर फरार शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की। इस दौरान शेखपुर मोहल्ले से एक और अपराधी पकड़ा गया। पुलिस ने अपराधियों की एक सफेद कार और एक लोडेड पिस्टल जब्त की है। धराए अपराधियों में एक ने अपना आयुषमान कुमार रामपुर हरि थाना के कोरलहिया निवासी और दूसरे ने अहियापुर थाना...