बांका, अक्टूबर 11 -- शंभूगंज, एक संवाददाता। शंभूगंज बाजार स्थित दी भागलपुर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लूट कांड मामले में विगत चार वर्षों से फरार चल रहे बांका जिला के टॉप टेन अपराधी किस्को उर्फ दिवाकर रजक को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी किशनपुर गांव के वीरू रजक का पुत्र किस्को उर्फ दिवाकर रजक बताया गया हैं। गिरफ्तारी शंभूगंज - असरगंज मुख्य पथ पर बांका - भागलपुर बोर्डर समीप चटमाडीह गांव के मैया चौक से किया। भागलपुर जिला के कुख्यात किस्को ने बांका जिले के शंभूगंज में दिनदहाड़े 12 अप्रैल 2021 की दोपहर एक बजे नकाबपोश कई साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। हथियारबंद छह - सात बदमाश स्कार्पियो पर सवार होकर उक्त बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियों को आगोश में लेकर तांडव ...