समस्तीपुर, मई 10 -- समस्तीपुर, निप्र। शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों द्वारा 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट मामले में पुलिस की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। इस मामले को लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी जांच प्रभावित होने की बात कहकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी के द्वारा इतना जरूर बताया गया है कि लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है और समस्तीपुर पुलिस इसके खुलासे के करीब भी पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस के द्वारा टेक्निकल व ह्युमन दोनों एंगल से सोना बरामदगी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर पुलिस के द्वारा दर्जनों संदिग्धों को उठाकर उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी लग सका है। इस बैंक...