समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई को 10 करोड़ के आभूषण और 15 लाख नकदी की हुई लूट मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए चेकर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चेकर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र अभिषेक गुप्ता के रूप में की गई है। बताया गया है कि बैंक लूटकांड के मुख्य साजिशकर्ता आदर्श नगर निवासी व राजनीतिक दल युवा क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा ने चेकर अभिषेक गुप्ता की मिली भगत से सोना का वेल्यूएशन बढ़ाकर अपने पत्नी और बच्चों के नाम पर 23 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले रखा था। बैंक द्वारा इसकी जानकारी होने पर चेकर अभिषेक गुप्ता को निष्कासित कर दिया गया था व रमेश झा पर गोल्ड लोन का पैसा जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसक...