समस्तीपुर, जुलाई 9 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विगत 7 मई को हुए 10 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये लूटकांड मामले में पुलिस वांछित चल रहे कुख्यात अखिलेश राय उर्फ गोलाई उर्फ गोलू को नगर पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से नगर क्षेत्र के ही डीआरएम चौक के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 382.50 ग्राम लूट के सोने का आभूषण बरामद किया है। पुलिस ने उसके बतायेनुसार घर व अन्य जगहों से बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लूटे गये सोना के साथ 20 हजार रूपये, दो मोबाईल जिसमें लूट का एक मोबाईल भी शामिल है बरामद किया है। इसके अलावे बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्लास्टिक बैग, लूटकांड में प्रयुक्त एक बैग भी बरामद किया गया है। पुलिस ने कारवाई करते हुए अखिलेश राय की पत्नी सविता देवी को भी सोना छिपाने के आरोप में उसके ...