रांची, जनवरी 29 -- रातू, प्रतिनिधि। भारत फाइनेंस इन्कलूजन लिमिटेड की रातू शाखा में मंगलवार को हुई लूट की घटना के बाद लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बुधवार की सुबह फारेंसिक विभाग ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। रातू पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रातू थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की शाम 5:40 बजे शाखा में कोई ऋणधारी मौजूद नहीं थे। शाखा के कर्मियों द्वारा पैसों का मिलान किया जा रहा था उसी समय दो अज्ञात अपराधी अंदर पहुंचे। एक अपराधी कार्यालय के बाहर खड़ा था। अंदर आए एक अपराधी ने हथियार निकालकर हम लोगों पर तान दिया और धमकाते हुए बोला कि सभी लोग अप...