मऊ, सितम्बर 24 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना-करहां मार्ग स्थित ग्राम चक जाफरी के पास मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश यूनियन बैंक आफ इंडिया ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से तमंचे के बल पर 49 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदाबाद-करहा मार्ग स्थित ग्राम चक जाफरी के पास अखिलेश निवासी चक जाफरी यूनियन बैंक आफ इंडिया ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है। नित्य की भांति मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे लघु बैंक शाखा संचालक अखिलेश पैसों का मिलान कर रहा था, इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश और लघु बैंक शाखा संचालक से ...