मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर से बिना बताए भागी सीतामढ़ी की युवती शहर के बैंक रोड में गुरुवार की देर रात सड़क पर भटकती मिली। कुछ मनचले उसके साथ गलत करने की नीयत से मंडराने लगे। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 को देख मनचले वहां से भाग निकले। इसके बाद डायल 112 की टीम ने युवती को नगर थाने पर पहुंचाया। फिलहाल नगर थाने पर पुलिस परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह काम खोजने के लिए घर से निकली थी। भटककर मुजफ्फरपुर पहुंच गई है। वहीं, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया है कि देर रात बैंक रोड से एक युवती को थाने पर लाया गया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही। वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले की रहने वाली है। पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पर...