मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हालात को देखते हुए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संयुक्त यूनियनों ने अपने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया है। गुरुवार को होनेवाले प्रदर्शन नहीं किया गया। 19 मई को किए जानेवाले प्रदर्शन को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा। बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीईए) के जिला उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 8 और 19 मई को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाना था। इसे अगले आदेश तक के लिए वापस ले लिया गया है। 20 मई को देश स्तरीय हड़ताल को भी वापस लेने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही एक बैठक कर फैसला लेगा। विरोध प्रदर्शनों को अगली तिथि तय होने तक स्थगित करने क...