हरदोई, मार्च 19 -- हरदोई। बैंक यूनियंस एवं भारत सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता असफल रहने के बाद बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्थानीय संयोजक राकेश पांडे ने बताया कि सुलह बैठक में यूनियंस की मांगों पर चर्चा हुई, लेकिन नई भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग एवं एकतरफा पीएलआई पर की गई वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष बैंक यूनियंस, बैंक मैनेजमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज भारत सरकार के बीच दो दिन की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को चली समझौता वार्ता किसी नतीजे पर न पहुंची। ऐसे में बैंक यूनियंस ने 24 व 25 मार्च को दिन की हड़ताल की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...