धनबाद, जून 15 -- धनबाद। बैंक मोड़ कर्बला रोड में चल रहे स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर बैंक मोड़ पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार की शिकायत पर मामले में सेंटर के मालिक मनोज मंडल, मैनेजर नौशाद खान, सहयोगी केडी चौधरी और मनोज मंडल के एक अन्य सहयोगी को आरोपी बनाया गया है। छानबीन के दौरान लाल कोठी के नीचे दुकान चलाने वाले पवन सेन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 12 जून को पुलिस को आते देख सभी आरोपी वहां से निकल गए। मसाज की आड़ में यहां देह व्यापार का काम चलता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...