धनबाद, मई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ तिवारी गली के पास से शनिवार की सुबह एक युवक को बैंक मोड़ पुलिस ने हिरासत में लिया। वह काले रंग की कार से वहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त किया है। पकड़े गए युवक का नाम अक्षय यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने कार को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि अक्षय यादव हिल कॉलोनी का रहनेवाला है। तिवारी गली में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ रहे थे, इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ा। उसके पास हथियार मिलने पर उसे थाना ले आया गया। पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है। माना जा रहा है कि पकड़ा गया युवक किसी कांड को अंजाम देने की फिराक में था। -- पुलिस ने चार वारंटियों को दबोचा धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पुराने मामल...