धनबाद, जून 15 -- धनबाद। एडीएम व एसडीएम ने शनिवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। बताया गया कि शनिवार देर रात तक स्लैब की ढलाई का काम खत्म हो जाएगा। फ्लाईओवर के बीच में नया डिवाइडर बनाने, दोनों लेन के फुटपाथ और रेलिंग रिपेयर करने, कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने एवं समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि स्लैब कि ढलाई पूरी हो गई है। रविवार को फ्लाईओवर के दूसरी लेन में बिटुमेन का लेयर लगना शुरू हो जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह तक आरसीसी ढलाई की क्यूरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 624 मीटर लंबे फ्लाईओवर में 18 स्लैब एवं 19 ज्वाइंट है। दोनों लेन की मरम्मत के बाद फ्लाईओवर को 25 से 30 मिली मीटर उठाया जाएगा। इसके बाद 182 इलास्टोमेरिक ब्रिज बेरिंग लगाने का कार्य ...