धनबाद, मई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के कारण इस रास्ते को अगले आदेश तक वन-वे कर दिया गया है। बैंक मोड़ ओवरब्रिज के वन-वे होने के कारण बीते दो दिनों से बरमसिया पुल जाम का केंद्र बन गया है। बुधवार की सुबह से लेकर रात नौ बजे तक बरमसिया पुल पर गाड़ियां रेंगती रहीं। स्कूलों की छुट्टियों के समय बरमसिया पुल की स्थिति सबसे बदतर होती जा रही है। ऐसे तो पूरे हीरापुर क्षेत्र में इस मरम्मत कार्य का दबाव है, लेकिन बरमसिया पुलिस जाम का केंद्र बना हुआ है। बुधवार को बरमसिया पुल पर स्कूल बस और स्कूल वैन घंटों रेंगती रही। स्कूल में छुट्टी होने के दो-दो घंटे बाद बच्चे घर पहुंचे। भीषण गर्मी में जाम में फंसे बच्चों की हालत पस्त हो गई। दरअसल, श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद किए जाने के कारण गाड़ियां हीरापुर...