गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिसकर्मी की पत्नी से एक बैंक का मैनेजर बनकर जालसाजों ने 40 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस लाइन में रहने वाली चांदनी सिंह पत्नी आशुतोष सिंह ने एक नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात व्य​क्ति के ​​खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। चांदनी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 04 फरवरी को अपराह्न 3:30 बजे एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने बोला कि मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं। यह बताकर एक लिंक भेजकर ​क्लिक करने के लिए कहा। मेरे मोबाइल पर मैसेज आया था। उस लिंक पर मैंने ​क्लिक कर दिया। इसके बाद दो बार में बैंक खाते से 40 हजार रुपये कट गए। मैंने फिर उस नंबर पर कॉल किया तो स्वीच ऑफ बताने लगा। इस संबंध में कैंट के इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज...