मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गन्नीपुर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में बैंक मैनेजर रवि सावर्ण की पत्नी पूजा कुमारी का फंदे से लटका शव मिलने के मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूजा के पिता प्रकाश शर्मा ने अपने दामाद रवि सहित उसके पिता गिरीश प्रशाद, चचेरा ससुर नर्मदेश्वर प्रसाद और नंदोई समेत अन्य को आरोपित बनाया है। पूजा के पिता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में दर्ज एफआईआर में दावा किया है कि पूजा की हत्या दहेज के लिए ही की गई है। पूर्व में भी दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में सदर थाने में दो मामले दर्ज हैं। वे लोग बार-बार रुपये और सामान की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे चुके थे। दोनों मामले को सुलह करने के लिए पुत्री पर दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर पुत्री को मानसिक व शारी...