मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- चरथावल कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर एक किसान ने अभद्रता का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि बैंक से उसका सामान से भरा बैग चोरी हो गया था।जिसके बाद शिकायत करने पर मैनेजर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ग्राम पंचायत न्यामु निवासी किसान राजपाल त्यागी ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को वह एटीएम से पैसे निकालने आए थे। पैसे न निकल पाने के कारण वह अपना बैग वहीं छोड़कर मैनेजर के पास चले गए थे। जब वह वापस लौटे, तो उनका बैग चोरी हो चुका था। राजपाल का आरोप है कि जब उन्होंने मैनेजर से चोरी की शिकायत की, तो मैनेजर ने सीसीटीवी दिखाने से साफ इनकार कर दिया और उनके साथ अभद्रता भी की। उन्होंने इस घटना की सूचना डायल 112 पर भी दी थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके बाद राजपाल ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई...