प्रयागराज, मई 21 -- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक औता शाखा के केसीसी खाते से बैंक मैनेजर ने फर्जी हस्ताक्षर कर 53 हजार रुपये निकाल लिए। मेजा तहसील के सरायकलां गांव से आए किसान गिरीश कुमार ने विकास भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किसान दिवस में यह शिकायत की। साथ ही बताया कि उन्होंने कभी पम्पिंग सेट या घरेलू कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में आवेदन नहीं किया। लेकिन पांच साल में पम्पिंग सेट के लिए 5625 रुपये जमा कराया गया है। उनकी इस शिकायत पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने एसडीओ मेजा व एलडीएम जांच कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। शंकरगढ़ लौंदकलां के किसान आरके सिंह ने 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा तो तत्काल कैंप लगाने का आदेश दिया गया। गिरीश कुमार शर्मा, आरके सिंह और राज कुमार मिश्र आदि किसानों ने प्रयागरा...