नई दिल्ली, जुलाई 19 -- महाराष्ट्र में बारामती के भिगवन रोड स्थित एक निजी बैंक के सीनियर मैनेजर आत्महत्या कर ली। शिवशंकर मित्रा की बैंक परिसर में फांसी से लटकी लाश मिली। पुलिस के अनुसार, मित्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मूल निवासी थे और कई वर्षों से बैंक ऑफ बड़ौदा की बारामती सिटी शाखा में चीफ मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। यह घटना गुरुवार 10 बजे से आधी रात के बीच की बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- ओडिशा में फिर एक लड़की आग के हवाले, किशोरी की हालत गंभीर; क्या है मामला यह भी पढ़ें- थाइलैंड जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में गड़बड़ी? उड़ान भरने के बाद लौटी पुलिस ने बताया कि शिवशंकर मित्रा पिछले कुछ हफ्तों से काफी तनाव में थे और उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में परिवार से चर्चा भी की थी। उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही अपनी मर्जी से र...