मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में बैंक मैनेजर सन्नी कुमार के घर में शुक्रवार तड़के तीन बजे आग लगी गई। इसमें घर में सो रहे बैंक मैनेजर सन्नी कुमार (40), उनकी पत्नी रुचिका गुप्ता उर्फ डॉली कुमारी (37), पुत्री जुगनू कुमारी (3) व मान्या कुमारी (7) और पिता गणेश कुमार गुप्ता (65) गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए पहले एसकेएमसीएच ले जाया गया। यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को पटना रेफर कर दिया गया। पांच अलग-अलग एंबुलेंस से सभी को ले जाया गया। जहां सभी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बैंक मैनेजर के फुफेरे भाई नीरज कुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में गणेश गुप्ता की मौत हो गई। वहीं, रुचिका, मान्या व जुगनू 90 प्रतिशत व सन्नी कुमार 40 प्रतिशत से अधिक जल गए। इसमें जुगनू की स...