सुल्तानपुर, जून 19 -- कूरेभार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक बैंक में मैंनेजर द्वारा एक कर्जधारक का लाखों रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें क्राइम ब्रांच द्वारा कई संगीन धाराओं में बैक मैंनेजर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शिवप्रकाश तिवारी निवासी पुरखीपुर थाना कूरेभार के द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंसकरण उद्यम औपचारिकरण योजना के तहत बड़ौदा यूपी बैंक शाखा जमोली कूरेभार में लोन लेने के लिए फार्म भरा गया था। जिसमें मैंनेजर द्वारा 26 मार्च 2025 को टर्म लोन आठ लाख 73 हजार रुपये का पास किया गया। उनसे मार्जिन मनी एक लाख रुपये उनके खाता में जमा करवाया गया। पीड़ित के खाते में केवल पांच मिनट के लिए पैसा आया। जिसमें बैंक मैंनेजर आशीष कुमार कछारे ने कुल नौ लाख 70 हजार किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया। पूछने पर मैंनेज...