सुल्तानपुर, फरवरी 15 -- धनपतगंज, संवाददाता विकास खण्ड के देहली स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक की दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही बैंक कर्मियो में शोक की लहर दौड़ गई। बैंक मैनेजर महेश कुमार शनिवार की सुबह अयोध्या से देहली बाजार अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वे अयोध्या जनपद के मसौधा चीनी मिल के पास पहुंचे कि गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अयोध्या जनपद स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर देहली बाजार पहुंची। ग्रामीणों व बैंक कर्मियो में शोक की लहर दौड़ गयी । लोगों ने उन्हें मिलनसार अधिकारी बताते हुए उनके कार्य व्यवहार को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...