गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम। सेक्टर 41 स्थित साउथ सिटी-1 में बुधवार को एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सरकारी बैंक के एक मैनेजर की पत्नी थी। जब वह अपनी बेटी को स्कूल से लेने नहीं पहुंची, तब इस घटना का पता चला। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान झारखंड की मूल निवासी 36 वर्षीय सुप्रिया के रूप में हुई है। वह अपने पति कुमार अभिनव और छह साल की बेटी के साथ पिछले छह साल से इसी फ्लैट में रह रही थीं। ऐसे हुआ घटना का खुलासा यह घटना तब सामने आई जब सुप्रिया अपनी बेटी को स्कूल से लेने नहीं पहुंचीं। स्कूल स्टाफ ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सुप्रिया के पति को सूचित किया। पति ने अपने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घर जाकर देखने के लिए कहा। जब परिजन फ्लैट पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद...