मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक अपार्टमेंट में 11 सितंबर को बैंक अधिकारी रवि सवर्ण की पत्नी पूजा की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में उसके भाई सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने हत्या करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि शादी के समय 25 लाख रुपये दहेज में दिया गया था। लेकिन, पूजा का पति रवि और उसके घर वाले जमीन की मांग को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने घटना के दिन के हालात पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनके अनुसार, जिस कमरे में मौत हुई, उसका दरवाजा तोड़ा नहीं गया था, बल्कि खिड़की का शीशा तोड़कर लोग अंदर गए थे। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके के हालात को संदिग्ध बताते हुए आशंका जताई है कि उनकी बहन की पहले हत्...