बुलंदशहर, मई 27 -- साइबर थाना पुलिस ने निष्क्रिय बैंक खातों के केवाईसी कर करोड़ों का लेनदेन वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक फाइनेंस कंपनी का मैनेजर और निजी बैंक के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। बंधन बैंक में वर्ष 2022 में एक मजदूर के खाते में 1.95 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था। आरोपियों के पास से कई चैकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि 18 मई को देवीपुरा क्षेत्र निवासी असलम ने साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि बंधन बैंक में उसने एक खाता खुलवाया था, जिसमें 31 दिसंबर 2022 के कोई लेनदेन नहीं किया था। इस खाते में कोई अन्य मोबाइ...