आरा, फरवरी 26 -- कोईलवर। पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के साथ हेरा-फेरी करते दो युवकों को कोईलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हेरा-फेरी के साढ़े 63 हजार नगद रुपये भी बरामद किया है। इनमें पटना जिले के गौरैया स्थान निवासी स्व जुड़ागी मिश्र के पुत्र रंजन मिश्रा और स्व विष्णु देव पांडे के पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिसमें दोनों युवकों ने सकड्डी स्थित बैंक से एक ग्राहक से ढाई हजार की हेराफेरी की बात स्वीकारी है। इस मामले में पुलिस ने कोईलवर थाने में मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...