बागपत, अक्टूबर 1 -- पंजाब नेशनल बैंक का सर्वर ठप हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 30 घन्टे बाद कनेक्टिविटी प्रभावित रहने से बैंक का कामकाज प्रभावित रहा। दरअसल, सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक में कनेक्टिविटी ठप हो गई थी। बैंक में आने वाले खाताधारक सोमवार व मंगलवार की सुबह तक तकनीकी खराबी ठीक होने का इंतजार करते रहे और आखिर में मायूस होकर वापस लौटे। सर्वर दुरुस्त करने का काम चलता रहा, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका। सर्वर फेल होने के कारण ट्रांजेक्शन न होने से कई करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ। बैंक की सभी शाखाओं में सर्वर सही ढंग से काम न करने की समस्या सोमवार से ही शुरू हो गई थी, लेकिन जैसे-तैसे काम निपट गया। शाम को तकनीकी दिक्कत ज्यादा बढ़ गई, इसकी वजह से कई बैंकों में बाउचर, कैश लेजर आदि का मिलान नहीं हो पाया।...