जहानाबाद, मई 14 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध रोकने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक राणानगर, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कुर्था डीह, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुर्था एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोतेपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगायी। चेकिंग के दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी का निरीक्षण किया और बैं...