शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- बैंक में आग की घटना से अफरा-तफरी मच गई। थाना सदर बाजार क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने स्थित एक्सिस बैंक के इलेक्ट्रिक रूम (सर्वर रूम) में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी डॉ. बीएन पटेल ने तुरंत दो अग्निशमन वाहनों के साथ अपनी टीम को रवाना किया। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी और कुशलता से पंपिंग कर इलेक्ट्रिक रूम में लगी आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर बुझा दिया। फायर टीम की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी कार्यवाही के चलते आग को बैंक के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे भारी नुकसान टल गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद क्षेत्र को सुरक्षित घोषित कर दिया है। ...