बलिया, नवम्बर 9 -- सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय कस्बा में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में शनिवार की रात आग लग गयी। इस घटना में उपकरण, फर्नीचर आदि सामान जलकर नष्ट हो गये। काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी। बैंक के आसपास के कुछ लोगों की नजर निकलती लपटों और धूंआ पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद भीड़ जुट गयी। खबर मिलतें ही पुलिस पहुंच गयी। सूचना पाकर बैंक के कर्मचारी भी आ गये। ताला खोलकर लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन आग के तेज होने के चलते उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया आग के शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...