औरंगाबाद, जून 3 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में महाराजगंज रोड स्थित एक्सिस बैंक में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। यहां सोनौरा हाउस में बैंक का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार की शाम करीब छह बजे बैंक में काम चल रहा था तभी धुआं उठने लगा। इस दौरान यहां बैंक प्रबंधक शशिकांत कुमार और 10 की संख्या में कर्मी अंदर ही थे। धुआं उठता देख कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कर्मी बाहर की ओर भागे। आग फैलती चली गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बैंक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इस अगलगी में बैंक में लगभग छह की संख्या में एसी, टेबल, कुर्सी, चार कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री खाक हो गई। बैंक प्रबंधक शशिकांत कुमार ने बताया कि शॉर्ट स...