एटा, मई 16 -- बैंक में रूपये जमा करने गए किसान का चोरों ने थैला काटकर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद किसान ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव राजारामपुर निवासी बनी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गेहूं की फसल, भूसा, आलू बेंचे थे। गुरूवार को कस्बा जलेसर स्थित एसबीआई बैंक में रूपये जमा करने गए थे। काउंटर पर खड़े होकर नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। काउंटर पर पहुंचने ही कनेक्टविटी चली गई। इसके चलते रूपये जमा नहीं हो पाए। बैंक में कनेक्टविटी आने का इंतजार करने लगे। बताया कि कुछ देर बाद ही थैला काटकर चोरों ने 85 हजार रूपये निकाल लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को द...