गंगापार, अक्टूबर 27 -- करछना क्षेत्र के बसही स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शुक्रवार को रुपये निकालने आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला कई घंटे तक बैंक में रुपये मिलने का इंतजार करती रही और तबीयत बिगड़ने पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। बैंक में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि समय रहते मदद मिल जाती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। जानकारी के अनुसार बीरपुर गिधौरा निवासी 70 वर्षीय कस्तूरबा पत्नी राजमणि पटेल अपने बेटे विमलेश पटेल के साथ बैंक में रुपये निकालने आई थीं। परिजनों का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने उन्हें बिना कारण लंबे समय तक बैठाए रखा। प्रतीक्षा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन बैंक में मौजूद किसी कर्मचारी ने न तो उन्हें पानी दिया और न ही इलाज के लिए कोई व्यवस्था की। कुछ ...