सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- बैंक में रुपये जमा कराने आई महिला के पर्स से अज्ञात चोरों ने 56 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता लगने पर बैंक शाख़ा के सीसीटीवी कैमरों की फुटोज ख़ंगालने पर तीन महिलाए बड़ी सफाई से पर्स ख़ोलती दिख़ाई दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार को गांव रायपुर निवासी अनुराधा चौहान पत्नी पंकज चौहान अपने ससुर सतेंद्र चौहान के साथ अंबाला रोड स्थित एक बैंक शाखा में अपने खाते में 56 हजार रुपए जमा करने के लिए आई। उसने रुपए जमा करने के लिए फॉर्म भरना शुरू किया। तभी उसके मोबाइल पर परिचित का फोन आ गया तो उसने मोबाइल अपने ससुर को देते हुए कहा कि बाद में बात करेंगे पहले पैसे जमा करते हैं। उसने रुपए जमा करने का फॉर्म कैशियर को देते हुए जब अपना पर्स खोला तो उसकी चेन खुली देखी वह पर्स में रुपए ना...