बेगुसराय, अगस्त 5 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बैंक से पैसे निकालने गई महिला को एक शातिर ठग ने मदद के बहाने झांसे में लेकर 24 हजार रुपये की ठगी कर ली। पूरी घटना बैंक के अंदर घटी, जहां की सीसीटीवी फुटेज में उच्चके की करतूत साफ तौर पर कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना थाना क्षेत्र के निश्हारा गांव वार्ड संख्या-3 निवासी जितेंद्र यादव की पुत्री स्मिता कुमारी के साथ घटी। उन्होंने बताया कि वह स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से अपने खाता से 50 हजार रुपये की निकासी कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उनसे कटे-फटे नोट व स्याही लगे नोटों की बात कहकर रुपये बदलवाने के बहाने कुछ नोट ले लिए और मौका पाकर 24 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। महिला को जब तक ठगी का एहसास हुआ, ठग वहां ...